डाॅ. सुषमा कौशिक का कहना है कि पीरियड्स प्राकृतिक प्रक्रिया है। हर बालिग स्त्री को माहवारी होती है। सच तो यह है कि किसी नैचुरल चीज़ को प्रकृति के विरुद्ध जाकर रोकना कभी-कभार नुकसान दायक नहीं होता है। लेकिन अगर इसे प्रैक्टिस बना लिया जाए और हर बार पीरियड्स को रोकने के लिए दवाइयों का इस्तेमाल किया जाए, तो यह कहीं ना कहीं आपके शरीर पर बुरा प्रभाव डालता है।
- दवा खाने के बाद कितने दिन बाद पीरियड आता है
- पीरियड ज्यादा दिन तक आने के कारण
- पीरियड बंद होने के लक्षण
- पीरियड में पपीता खाना चाहिए या नहीं
- पीरियड क्या होता है,पीरियड के बारे में जानकारी
हर औरत के पीरियड का अलग सिस्टम होता है। बहुत सारी औरतें अनियमित माहवारी की समस्या से जूझती हैं, लेकिन कुछ औरतों को इस समस्या का सामना प्रेगनेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान करना पड़ता है। हालांकि पूरी तरह से पीरियड्स को रोक देना ठीक नहीं है, लेकिन अगर आप ऐसा करना चाहती हैं, तो इसके लिए कंबाइंड कॉन्ट्रासेप्टिव टैबलेट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। आमतौर पर यह दवाई 21 दिन तक खानी होती है, उसके बाद एक सप्ताह का ब्रेक होता है, जिससे कि आपके पीरियड्स आ सकें, लेकिन अगर आप अपने पीरियड्स को रोकना चाहती हैं, तो इस दवाई को बिना ब्रेक के लगातार खाती रहें। परंतु ऐसा करने से पूर्व किसी डाॅक्टर से सलाह जरूर ले लें। क्योंकि लगातार ऐसा करने से आपकी सेहत को खतरा हो सकता है।
डाॅ. विनीता के अनुसार जब आपको बहुत ज्यादा जरूरत हो, तभी ऐसी दवाइयों का इस्तेमाल करें। बाकी समय अपनी माहवारी को उसके नैचुरल तरीके से आने दें।
- अनवांटेड किट खाने के बाद कितने दिन बाद पीरियड आता है ?
- पीरियड के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी नहीं होती है ?
- mc एमसी का मतलब क्या हुआ?
- माहवारी के कितने दिन बाद गर्भ नहीं ठहरता है ।
- पुरुषों को भी आते हैं पीरियड लड़कों को, पुरुषों को पीरियड्स क्यों होते हैं ?
- गर्भ ठहरने की विधि । स्त्री के गर्भ ठहरने की विधि ।
- गलती से प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या करें ।
- पुरुष का स्पर्म कितना होना चाहिए जिससे बच्चा ठहर सकता
पीरियड्स आगे बढ़ाने की टेबलेट के बारे में जरूरी बातें (About Periods Delay Tablets)

इसका इस्तेमाल करने से पूर्व उसके बारे में सारी बातें जानना बेहद जरूरी है। डाॅक्टर सुषमा कौशिक के अनुसार जब आप पीरियड्स को आगे बढ़ाने के लिए दवाई का इस्तेमाल करती हैं, तो इसका प्रभाव लगभग 17 दिनों तक रहता है। हर उस चीज़ का साइड इफेक्ट होता है, जो प्राकृतिक तौर पर होने वाली चीज में बाधा उत्पन्न करता है। इसलिए माहवारी आगे बढ़ाने वाली दवाई का जितना कम इस्तेमाल कम किया जाए उतना अच्छा।
- पीरियड मिस होने के 7 दिन बाद प्रेगनेंसी के लक्षण
- पीरियड्स मिस होने से पहले प्रेगनेंसी के लक्षण
- पीरियड ब्लीडिंग रोकने की टेबलेट नाम।
- पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए
- रुका हुआ पीरियड लाने की दवा ।
- पीरियड्स कितने दिन चलता है ?
क्या है नॉर-एथिस्टेरोन(What Is Norethisterone)
पीरियड्स आगे बढ़ाने की टैबलेट्स के अंदर नॉर-एथिस्टेरोन होता है, जिसका संबंध प्रोजेस्टोन नाम की दवाओं के समूह से है। इन दवाइयों में मौजूद नाॅर-एथिस्टेरोन महिला के सेक्स हाॅर्मोन प्रोजेस्टोन के स्तर को कृत्रिम रूप से बनाए रखने में मददगार साबित होता है। जिसकी वजह से आपके गर्भ के अंदर से निकलने वाले किसी भी तरह के स्राव को रोकने में मदद मिलती है। यही वजह है कि ऐसी दवाइयों के सेवन से आपकी माहवारी कुछ दिनों के लिए टल जाती है।